
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर जल्द ही स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से पृथ्वी पर लौटने वाले हैं. वे दोनों पिछले साल पांच जून को बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से एक 8 दिन के मिशन के लिए अंतरिक्ष गए थे. हालांकि, स्पेसक्राफ्ट में हीलियम रिसाव और गति में कमी के कारण वे लगभग नौ महीने तक अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे रहे.
आज 18 मार्च भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक किया जाएगा. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट का डीऑर्बिट बर्न 19 मार्च को सुबह 02.41 बजे होगा, जब यान वायुमंडल में प्रवेश करेगा. यान की लैंडिंग समुद्र में सुबह 03.27 बजे फ्लोरिडा तट के पास होगी, और नासा की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 05.00 बजे होगी. सुनीता और बुच की वापसी में कुल 17 घंटे लगेंगे.