
एटा,श्री चंद्रास्वामी स्कूल मे मनाया गया बौद्धिक परिचर्चा के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस – गत दिवस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय जेल रोड स्थिति श्री चंद्रास्वामी स्कूल प्रांगण मे एक महिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री नागेंद्र नारायण मिश्रा जिला विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप रघुनंदन मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन अमित स्वरूप सक्सेना ने संचालन जय प्रकाश वर्मा पत्रकार ने किया इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गाँधी व अमित स्वरूप सक्सेना ने अतिथियों व सभी महिलाओं का अंग वस्त्र भेंट क़र स्वागत किया इस अवसर पर अकरम खान पत्रकार राम कृष्ण सारस्वत दीप्ति चौहान विकास जौहरी पत्रकार भावना सिंह सपना सिंह बौद्ध बबिता जैन, वर्षा वर्मा, सुनीता शाक्य, दीपक शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन आदि ने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीरा गाँधी पूनम उपाध्याय प्रिंसिपल डॉ प्रिया चौहान प्रिंसिपल ममता सिंह पत्रकार शशिवाला गुप्ता चंद्रप्रभा सिंह अनु रायजादा विमलेश कुमारी पुष्पा देवी मिथलेश कुमारी मंजूरानी श्रीमती सौरभ मिश्रा रश्मि बौद्ध आदि सेकड़ो प्रबुद्ध महिला छात्राएँ मौजूद रही