एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में दिखा अलीगढ़ SOG पुलिस का अमानवीय चेहरा, बदमाशों की तरह ईको कार सवार व्यक्ति को घसीटकर डाल ले गई आर्टिका कार में, ठंडी सड़क पंजाबी मंदिर के सामने कार से जबरन खींचकर डाल ले गए अपनी अर्टिका कार में,पब्लिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए आर्टिका कार सवार भागे,ये ईको कार को भी ले गए, परिजन चीखते चिल्लाते रहे,परिजनो को नहीं बताई जबरदस्ती ले जाने की कोई वजह,
अर्टिका कार सवारो को स्थानीय लोग बदमाश समझ रहे थे वो लोग अपने आपको साधा ड्रेस में अलीगढ़ की SOG पुलिस टीम बता रहे थे,पीड़ित महिलाएं आर्टिका कार सवार लोगों पर जबरन खींचकर गाड़ी में डालकर ले जाने का लगाया आरोप,
उनके परिजन और स्थानीय लोग आर्टिका चार सवार लोगों को समझ रहे थे बदमाश,
सूचना पर पहुंची एटा पुलिस बता रही है कि अलीगढ़ SOG टीम ने पकड़ा है, इन पर ATM बदलकर अपराध करने के आरोप है,
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ठंडी सड़क पंजाबी मंदिर के सामने का मामला।