
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र संजय नगर गोपाल नगर में 342.80 वर्ग मीटर का एक प्लांट है उसे पर दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत की उसके बात पीड़ित ने कोर्ट से स्टे ले लिया हैं।
प्लाट मालिक स्नेहिल अग्निहोत्री ने बताया में पीलीभीत पुरनपुर का रहने बाला हु बरेली में संजय नगर गोपाल नगर में मेरा एक प्लाट 342.80 वर्ग मीटर का है सन 2015 से रजिस्ट्री मेरी पत्नी हर्षिता शर्मा के नाम है मेरी ससुराल बरेली में है जब उस प्लांट पर में बाउंड्री बनवाने के लिए गया तो वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू पटेल ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर बाउंड्री को बनने से रुकवा दिया बाउंड्री नहीं बनने दी और प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया। मैने कोर्ट से स्टे ले लिया है और लगातार वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू पटेल प्लाट पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। प्लाट की रजिस्ट्रीकरण उप पंजीयक कार्यालय वही संख्या एक जिल्द संख्या 7637 पृष्ठ संख्या 349 से 422 क्रमांक 1412 दिनांक 6 फरवरी 2015 में खरीदा था ।
मैंने पुलिस से और अधिकारियों से शिकायत की की है और उचित कार्रवाई की मांग की हैं।