
फर्म सिर्फ ब्लैकलिस्ट हुई, करवाई अभी बाकी
मिर्जापुर जिले में NHAI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सॉफ्टवेयर के जरिए घोटाला करने वाली फर्म को निरस्त कर दिया। कंपनी शिवा बिल्डटेक का टेंडर 13 फरवरी को निरस्त किया गया।
फर्जी सॉफ्टवेयर से हो रहे 120 करोड़ रुपये के घोटाले पर कार्रवाई की गई। मनदीपा इंटर प्राइजेज को शिव गुलाम टोल प्लाजा का टेंडर दिया गया। यह टोल प्लाजा NH 135 पर स्थित अतरैला में है।