
एटा ! आज बुधवार को निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निषाद द्वारा विधान सभा सदर एवं मारहरा क्षेत्र में के नरौरी तथा पिलुआ सहित दर्जनों ग्रामों का भ्रमण कर लोगों से वाइकों तथा फोरव्हीलरों से हजारों की संख्या में आगामी 7 फरवरी को प्रात: 10 बजे तक एटा मुख्यालय पर गांधी मार्केट स्थिति सर्किट हाऊस पर एकत्रित होकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री महामना डा. संजय कुमार निषाद के नेत्रत्व में निकल रही संवैधानिक न्याय अधिकार यात्रा में सहभागिता करने का आव्हान किया गया ! इस अवसर पर शीतलपुर ब्लॉक अघ्यक्ष विजय सिहं कश्यप, आई. टी. सैल के जिलाध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप, आई. टी. सैल के ब्लॉक अघ्यक्ष जसवीर सिहं कश्यप, ब्लॉक अघ्यक्ष निधौलीकलां शिशुपाल कश्यप, उमाशंकर कश्यप, सुभाष कश्यप सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे !