निषाद पार्टी की संवैधानिक न्याय अधिकार यात्रा की भव्य स्तर पर तैयारियों को लेकर यात्रा प्रभारी ने किया कार्यकर्ताओं से मंथन

( हजारों कार्यकर्ताओं सहित सैकडो वाइक व फोर व्हीलर होगें यात्रा में शामिल , कई स्थानों पर होगा स्वागत )

एटा ! उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना डा. संजय कुमार निषाद के नेत्रत्व में आगामी 7 फरवरी को मुख्यालय पर आने वाली संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए गत रविवार को ठंडी सड़क स्थिति कश्यप धर्मशाला पर निषाद पार्टी के जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिला स्तरीय बैठक में यात्रा प्रभारी एवं युवा मोर्चा निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निषाद ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करने का आव्हान किया ! निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुऐ बताया कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सभी पदाधिकारीगंणों को गांव गांव भ्रमण कर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ को मुख्यालय पर लाने का लक्ष्य दिया गया है ! सभी कार्यकर्ता आगामी 7 फरवरी को प्रात: 11 बजे तक अपनी अपनी वाइकों तथा फोरव्हीलरों से हर हालात में एटा मुख्यालय पर आकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराऐगें ! जहां से महामना डा. संजय निषाद के नेत्रत्व में यात्रा का भव्य शुभारम्भ किया जाऐगा , तथा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुऐ कासगंज रोड स्थिति हाईवे से मारहरा रोड तिराहे के आगे कासगंज रोड पर स्थिति पीडीएस स्कूल पर पहुंचेगी जहां एक विशाल जनसभा को महामना डा. संजय कुमार निषाद द्वारा संबोधित कर संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने हेतु क्रांतिकारी आव्हन किया जाऐगा ! बैठक में प्रमुख रूप से राजेन्द्र कश्यप, क्रष्णगोपाल सिहं कश्यप, सी. पी. कश्यप, इंजी. नरेन्द्र कश्यप, डा. सुभाष शाक्य, शिवराज सिहं कश्यप, कुवंरपाल सिहं कश्यप, अमित कुलश्रेष्ठ, डा. पुष्पेन्द्र सिहं यादव, कु. सर्वेश गिहार, हरिश चन्द कश्यप एड. , वेद सिंह कश्यप, श्याम सुन्दर कश्यप, गुलजारी लाल कश्यप, राजू कश्यप, गौरीशकंर कश्यप, गिरन्दपाल कश्यप, राजकुमार कश्यप,डा. वीरेश कश्यप, डा. हरबंश लोधी, विजयपाल कश्यप, शैलेन्द्र कश्यप, रामशंकर कश्यप, उमाशंकर कश्यप, शिशुपाल कश्यप, योगेश कश्यप, रामविलास कश्यप पूर्व प्रधान आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks