
अयोध्या में एक 22 साल की दलित युवती की हत्या हुई है। शरीर पर कपड़े तक नहीं थे।
हैवानों ने आँखें फोड़ दी थीं, पैर तोड़ा हुआ था। वहशीपन का हर निशान लड़की के जिस्म पर मौजूद था, चेहरे और शरीर पर अनगिनत घाव मौजूद थे।आशंका गैंग रे#प की जताई जा रही है..
परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गम्भीरता से लिया होता उनकी शिकायत को तो शायद लड़की ज़िंदा बच जाती।
इस इलाक़े के CO साहब का ज़्यादा फ़ोकस और ध्यान तो ज़मीन सम्बन्धी मामलों में रहता है।
शासन की भेजी गई चिट्ठियों पर भी Mike 1 साहब तवज्जो नहीं देते क्योंकि बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा—-
जनता सब जानती है, बस हमारे भोले भाले मुख्य……मंत्री जी हर बात से अनजान रहते हैं…