
समूचे यूपी में नल और नली की बढ़ती मांग को जिला एटा में बदलाव
तीन दर्जन से अधिक लोगों ने शस्त्र लाइसेंस सरेंडर लमसम किए
एटा -उत्तर प्रदेश के जनपद में नल और नली को लेकर जिला प्रशासन को आवेदन का ढेर लग जाता है, जिला प्रतिनिधि जिला प्रशासन को नल और नली की सिफारिश में राजनीति करके कार्यकाल पूरा करते है, इधर
जिला में कलक्टर प्रेम रंजन सिंह की अच्छी प्रस्तुति के चलते लगातार स्वेच्छा से शस्त्र लाइसैंस सरेंडर करने की श्रंखला जारी है,
तीन दर्जन से अधिक लोगों ने शस्त्र लाइसेंस सरेंडर लमसम किए*इसी क्रम में जनपद में स्वेच्छा से शस्त्र लाइसैंस निरस्त किए जाने की श्रंखला में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने पर श्री कुंवरपाल सिंह, श्री विजय कुमार वार्ष्णेय को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बढ़ते अपराध के क्रम में गिरावट
प्रेम रंजन सिंह जिलाधिकारी एटा की भूमिका से अच्छा संदेश जनपद बासिन्दो में चाय की चुस्की के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है, राज्य सरकार ने काबिले तारीफ कलक्टर देकर जिला प्रशासन के मेनेजमेंट को मजबूत किया है, साथ बढ़ते अपराध के क्रम में भी गिरावट कर दी है, जिसका सीधा असर क्राइम पर पड़ा है, जिसके चलते नली के लिए चक्कर काट रहे आवेदकों से जगलरों की धन उगाही का खेल समाप्त हो चुका है,महामृत्युंजय दर्शन दैनिक के लिए एटा से वरिष्ठ पत्रकार आशीष तिवारी की Excuseiv रिपोर्ट