
झारखंड
इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी के आधिकारिक दौरे एवम 35वे चार्टर डे के अवसर पर कई सेवाकार्य किये ।
तीन जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई मशीन दिया गया ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें तथा एक जरूरतमंद व्यक्ति को व्हील चेयर दिया गया ।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी के औपचारिक दौरे के अवसर पर होटल गार्डन व्यू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही क्लब का पैंतीसवां चार्टर डे मनाया गया ।कार्यक्रम में शहर के कई संस्थाओं के महिला पुरुष उपस्थित हुए ।
क्लब अध्यक्ष डाक्टर रूपाश्री खैतान ने सभी सम्मानित अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया ।क्लब सेक्रेटरी निवेदिता पोद्दार ने क्लब द्वारा अब तक किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया ।क्लब में दो नई सदस्याओं रिया बादल और नीलम कंधवे को सम्मिलित किया गया ।डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी ने क्लब द्वारा किये गए कार्यो की बहुत सराहना की ।
चार्टर डे सेलेब्रेशन के दौरान क्लब की चार्टर मेम्बर एवम पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दन ने 35 वर्षों के क्लब के गौरवमयी इतिहास की जानकारी दी ।क्लब अधयक्ष रूपाश्री खैतान ने क्लब की सभी पास्ट प्रेसिडेंट को सम्मानित किया ।इस अवसर पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह के नाम का स्मरणीय डेस्क टॉप कैलेंडर रिलीज किया गया ।
क्लब की उपस्थित सदस्याएं – डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी , क्लब अध्य्क्ष डॉक्टर रूपाश्री खैतान , क्लब वाईस प्रेसिडेंट हेमा दत्ता , सेक्रेटरी निवेदिता पोद्दार , ट्रेजरर डॉक्टर पायल वर्मा , एडिटर सोनी कंधवे , सी जी आर रेखा तर्वे , डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता , पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दन , पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद , क्लब सदस्या , आराधना , उमा , साध्वी सिंह , चित्रलेखा डे, नौशाबा अहमद , डॉली हलधर