2 आधार, 2 PAN और 2 मार्कशीट. UP पुलिस में भर्ती होने के लिए युवक का फर्जीवाड़ा, कैसे खुली पोल?

2 आधार, 2 PAN और 2 मार्कशीट. UP पुलिस में भर्ती होने के लिए युवक का फर्जीवाड़ा, कैसे खुली पोल? उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सिपाही भर्ती के दौरान एक अभ्यर्थी ने फर्जीवाड़ा कर दिया. उसने अपनी उम्र छिपाने के लिए दूसरी बार हाईस्कूल की परीक्षा दे डाली.जांच में खुलासा होने पर आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे प्रमाणपात्र सत्यापन और फिजिकल स्टेटिक टेस्ट के दौरान पकड़ा गया. कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी अभ्यर्थी को जेल भेजा गया है.

आगरा की पुलिस लाइन में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती चल रही है. एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र का सत्यापन और शारीरिक मानक की जांच की जा रही है. इसी दौरान मथुरा का अभ्यर्थी प्रदीप जांच के दौरान पकड़ा गया. उसके पास से हाईस्कूल की अलग-अलग दो मार्कशीट और दो अलग-अलग जन्मतिथि के आधार कार्ड बरामद हुए.

बायोमेट्रिक में हुआ खुलासा

आगरा डीसीपी मुख्यालय अली अब्बास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन में सिपाही भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों की जांच चल रही थी. इसी बीच आरोपी अभ्यर्थी प्रदीप का बायोमेट्रिक किया गया. इस दौरान उसकी उम्र और दस्तावेजों का शक हुआ. जांच में पाया गया प्रदीप के फार्म में जन्मतिथि 5 जुलाई 2005 और ई केवाईसी में 12 मई 1998 दर्ज थी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान जब उसका बैग चेक किया गया तो उसमें दो अलग-अलग जन्मतिथि के आधार कार्ड और पेनकार्ड मिले. उसके पास शिक्षक दस्तावेज भी अलग-अलग थे.

उम्र छिपाने के लिए दो बार किया हाईस्कूल

पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि उसने उम्र छिपाने के लिए दूसरी बार हाईस्कूल की परीक्षा पास दी थी. उसने बताया कि सिपाही भर्ती के लिए उसने आवेदन किया था. उसने पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण की थी, जिसमें उसकी जन्मतिथि मई 1998 है. उम्र ज्यादा होने पर प्रदीप ने साल 2020 में फिर से हाईस्कूल की परीक्षा पास की, लेकिन इसमें उसने अपनी जन्मतिथि बदलवाकरजुलाई 2005 कर ली और पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर दिया. उसने इसके लिए लिखित परीक्षा भी पास कर ली थी. लेकिन आगे की जांच प्रक्रिया में वह पकड़ा गया.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks