पीडब्ल्यूएस शिक्षालय उदघाटन के साथ डायबिटीज की दवा का होगा नियमित निःशुल्क वितरण

— वसंत पंचमी, 3 फरवरी 2025 को समारोह।
परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र, विक्रमजोत। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय उदघाटन के साथ ही डायबिटीज के मरीजों को नियमित निःशुल्क दवा का वितरण प्रति माह किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी पीडब्ल्यूएस शिक्षालय भवन प्रभारी व राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी पंडित कृष्ण कुमार तिवारी जी द्वारा दी गई है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का उद्घाटन समारोह आगामी पावन महापर्व वसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी 2025 को होना सुनिश्चित है।