
एटा…
हाइटेंशन से जले युवक का समिति ने किया अंतिम संस्कार
■ संस्कार मानव सेवा समिति परिवार ने युवक का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति-रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड एटा पर किया।
■मृतक गोविंद पुत्र महेंद्र मूलत: चित्तौङ का रहने वाला था ।
■वर्तमान में एटा में आगरा चुंगी पर अपने परिवार आदि के साथ रहता था।
■मृतक मजदूरी करके पालन पोषण करता था एवं सङक किनारे तम्बू में कबीला में रहता था।
■मृतक की एक 6 साल की बच्ची है।
■पत्नी के चले जाने पर रविवार को पेङ पर चढ़कर हाइटेंशन तार पकड़कर आत्महत्या की, जिससे जलकर गोविंद की मौत हो गई।
■परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की सूचना संस्कार मानव सेवा परिवार को मिली, समिति ने आगे बढकर अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ली और पूर्ण हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कराया।