शामली द्वादश ज्योतिर्लिंग शोभा यात्रा महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई
शामली द्वादश ज्योतिर्लिंग शोभायात्रा महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ हनुमान टिल्ला हनुमान धाम से बैंड बाजे सुन्दर सुन्दर झाकियां व ढोल नगाड़ा के साथ निकली गई जिसमें दूर दराज के प्रसिद्ध बैंड एवं प्रसिद्ध झांकियां इन झांकियां में श्री रामचंद्र माता शेरावाली एवं 12 ज्योतिर्लिंग नदी ईश्वर के साथ एवं भगवान के साथ शामली के मुख्य बाजारों से जैसे हनुमान टीला से शुरू होकर बीवी इंटर कॉलेज रोड फवारा चौक कबाड़ी बाजार बड़ा बाजार गांधी चौक शिव चौक मिल रोड को होते हुए हनुमान टीला हनुमान धाम पर पहुंचे जिसमें हनुमान टीला हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी तथा सचिव राजकुमार मित्तल श्री हरि कृष्णा कृपा ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल संगल सचिव मनोज गोयल कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल नारंग की अध्यक्ष नरेंद्र गोयल मैं काफी संख्या में भक्तजन शामिल हुए