एटा,कलेक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त,सैलरी रिकवरी का आदेश*
यूपी के एटा में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त कर दिए गए हैं। 1993 से 1995 के बीच बिना आदेश के इनको नियुक्त किया गया था। इनमें से 13 एटा के तो 11 कासगंज के हैं। इन सभी से सैलरी के पैसे की रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं।