ग्राम पंचायत सिसवारी मे मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सद्भावना सम्मेलन का कार्यक्रम मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज के आश्रम हरिद्वार से पधारे महात्मा बाई जी संत लीलानंद महाराज ने कहा सनातन का ज्ञान करने के लिए सच्चे सद्गुरु की आवश्यकता होती है मानव धर्म सम्मेलन में नेपाल के भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे जिसमें नेपाल से पधारे योग प्रशिक्षण के नायक पुष्कर खड़का सहित तमाम गणमान्य लोगों सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
उन्होंने कहा आज समाज को सही दिशा दिखाने की जरूरत है समाज को सनातन का ज्ञान करने के लिए सच्चे सद्गुरु की आवश्यकता है धर्म ग्रंथ साक्षी हैं कि जब तक ज्ञानी का सत्संग नहीं मिलेगा तब तक हमें जीवन का लक्ष्य समझ में नहीं आएगा आज समाज में अशांति है जिसका मुख्य कारण अज्ञानता है जिस प्रकार मृग की नाभि में कस्तूरी होती है परंतु न जानने के कारण वह बाहर ढूंढता फिरता है उसी प्रकार शांति मानव के अंदर है परंतु वह भारी साधनो में जोड़ता है पंडाल तालिया से गूंज उठा इस बीच नेपाल व भारत के भक्तों ने अनेक भजन प्रस्तुत किया मानव धर्म सम्मेलन में मंच संचालक हरिराम राठौर , राम विलास साहू ,प्रेमवती साहू, नीलम अग्रवाल, हरिशंकरअग्रवाल, प्रधान आकाश मित्तल, गया प्रसाद भगवान दिन कामता प्रसाद शालिग्राम शर्मा , नरेश खत्री नेपाल लल्लू राम शायद, शिवनारायण पेंटर, लालता गायक कलाकार ,शिवकुमार बीडीसी, अशोक जायसवाल, भगवानदीन,श्रीधर गौरव, शिवनारायण मास्टर, जगजीवन राणा, ज्योति, निषाद सावित्री, सुनीता सोनी, गीता देवी, मनीष अग्रवाल, हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसके तक्ष पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया