लखीमपुर महोत्सव के आखिरी चरण में विश्व विख्यात मेढक मंदिर ओयल में लोकगीतों का रंगारंग प्रोग्राम जारी! कार्यक्रम देखने के लिए उमड़ा ओयल देहात से लेकर ओयल नगर तक का नागरिक! मौके पर सदर विधायक योगेश वर्मा, जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक गणेश शाह, राजा विष्णु नारायण दत्त सिंह, रानी साहिबा, एसडीएम सदर अश्वनी सिंह, एडिशनल एसपी पवन गौतम, रमेश चंद्र तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा गौतम, अधिशासी अधिकारी ओयल ऋषिकेश कुमार आदि कई सभराान्त व्यक्ति मौजूद रहे।