.
एटा,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश की सूझबूझ से लेखपाल संघ का धरना समाप्त हुआ।लेखपाल विकास कुमार का निलंबन, कार्यवाही स्थगित किया गया।
जनता के हित को ध्यान में रखते हुए लेखपाल व प्रशासन ने झुकने का मन बनाया,कल सांय काल तहसील स्तर के अधिकारियो के साथ बैठक कर संघ के पदाधिकारी शिवेंद्र यादव सहित सभी के सुझावों को मानते हुए लेखपाल विकास कुमार के निलंबन व विभागीय कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय की गलती को भी इस प्रकरण में माना गया है क्योंकि बिना नोटिस कार्यवाही होना व बिना सबूत निलंबित करना भी तहसील स्तर की कमिया जिला प्रशासन को खामिया प्रकाश में आई है।
प्रशासन ने लेखपाल संघ को भविष्य के लिए सचेत किया है कि जनपद का कोई भी लेखपाल शासकीय कार्यों. व प्रशासन के आदेशों की अवमानना करेगा तो कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान की स्थिति को देखते हुए प्रशासन एटा द्वारा लेखपाल विकास कुमार को सवेतन बहाल किया गया है।
पी एस राजपूत