एटा,विकास कुमार लेखपाल की बहाली को लेकर जिला लेखपाल संघ ने आज से कलम बंद हड़ताल का एलान कर दिया है।
लेखपाल हड़ताल पर गए है और शासन से एक पत्र जारी हुआ है कि अब वर्ग 6 की सभी जमीनों से कब्जा हटाया जाना है क्योंकि एक MLC ने विधान परिषद् में सवाल उठाया था जिसके एवज में जनपद एटा की सदर तहसील में वर्ग 6 की सभी भूमियो को कब्जा मुक्त करके सबूतों के साथ शासन को भेजना है.
आफत यह आई है कि जिला प्रशासन के लिए लेखपालों की हड़ताल नाक की बात बन गई है कि विकास कुमार को बहाल भी नहीं करना है और लेखपालों से काम भी लिया जायेगा।
हड़ताल के बीच में महत्वपूर्ण बिंदु 👇
हड़ताल की टेस्टिंग के लिए ADM प्रशासन सत्य प्रकाश द्वारा किलरमऊ ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 2925 व 1415 के साथ ही तहसील सदर तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय द्वारा सोगरा ग्राम पंचायत में टीम बना कर वर्ग 6 की भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
बैसे अभी के हालातो को जिला प्रशासन के माध्यम से देखे तो समझेंगे कि कुछ महीनों से जिला प्रशासन ने ऐसे कई आदेश एक से चार दिन में बदले भी है और फाड़ कर कूड़े दान में भी डाल दिए है।….कुछ ऐसे भी काम किये गए है जो आज तक जिला प्रशासन एटा के इतिहास में कभी नहीं किये गए है।
लेखपाल विकास कुमार के लिए लेखपाल संघ किस हद तक प्रशासन से टकरा सकता है या फिर पिछली खिड़की से निकल भागेगा।
देखते है कितनी देर तक टिकेगा।.. प्रशासन का क़ानून या संघ का जूनून!!