एटा– *सीड्स ऑफ़ इनोसेंस आईवीएफ संस्था द्वारा जनपदीय पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में चिकित्सा अवेयरनेस शिविर का आयोजन कर बांझपन उपचार आईवीएफ एकाधिक गर्भपात के मामलों से निपटारे पर सेमिनार कर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार को किया जागरूक।*
आज दिनांक 16.11. 2024 को सीड्स ऑफ़ इनोसेंस आईवीएफ संस्था द्वारा जनपदीय पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में चिकित्सा अवेयरनेस शिविर का आयोजन कर बांझपन उपचार आईवीएफ एकाधिक गर्भपात के मामलों से निपटने पर सेमिनार कर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार को किया जागरूक किया गया, सेमिनार में क्षेत्राधिकारी सुश्री कृतिका सिंह की उपस्थिति में सीड्स ऑफ़ इनोसेंस संस्था की हेड, गाइनेकोलॉजिस्ट आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ०गौरी अग्रवाल एवं डॉ० एमन अकरम ने आईवीएफ द्वारा बांझपन और संतान सुख से वंचित ना रहे, और आनुवंशिक रूप से स्वस्थ शिशु कैसे पाएं जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार को जागरूक किया गया।