एटा,थाना निधौली कला क्षेत्र के जमालपुर गा दुरी में मां बेटी ने फांसी लगाई ।
निधौलीकला: , थाना निधौली कला क्षेत्र में ग्राम जमालपुर की श्रीमती रीना यादव पत्नी दयाशंकर उम्र करीब 34 वर्ष एवं कुमारी डॉली यादव पुत्री दयाशंकर उम्र करीब 16 वर्ष निवासीगण ग्राम जमालपुर थाना निधौली कला एटा ने आज दिनांक 13 /11/24 को समय करीब 10:00 बजे एक कमरे के अंदर दो पंखों के अलग अलग कुंडों में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।रीना के कोई पुत्र नहीं है।रीना अपने भाई हरिओम के पुत्र को अपने पास रखना चाहती थी एवं अपने हिस्से की जमीन ,ससुर से अपने भाई के पुत्र के नाम करना चाहती थी । किंतु पति दयाशंकर का कहना था कि जब जमीन मेरे नाम आ जाएगी तब करा देंगे।इसी बात पर पति पत्नी में विवाद था । रीना की सादी वर्ष 2006 में हुई थी । मृतिका के मायके वाले मौके पर मौजूद है ।प्रभारी निरीक्षक थाना निधौली कला मय पुलिस फोर्स के मौके पर मौजूद हैं ।विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना अध्यक्ष निधौलीकला विनोद कुमार का कहना है की स्थिति नियंत्रण में है और कानूनी करवाई की जा रही है