बरेली :: थाना भमोरा क्षेत्र के बल्लिया में सेवानिवृत्त कर्मी ने तीन लोगों के खिलाफ दो दिन पहले दर्ज कराई रिपोर्ट में ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जिसमें एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।थाना भमोरा पुलिस द्वारा ठगी के आरोपी सादिक अली पुत्र जबर अली निवासी ग्राम उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली और शेर खाँ पुत्र वली शेर ग्राम आसपुर गौटिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली को थाना भमोरा में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ग्राम बल्लिया के रहने वाले शान मोहम्मद द्वारा तहरीर में बताया गया कि सादिक अली ने बताया कि तुम्हारे घर में सोना गढ़ा होना बताकर सोना को खोदकर निकालने के लिये 15 लाख रुपये की व्यवस्था कराने को कहा गया, आरोपी सादिक अली के बहकावे में आकर पैसों की व्यवस्था कर देना तथा आरोपीयों द्वारा पीड़ित के घर में आकर उन रुपयों को एक मटके में रखवाकर घर में खुदाई शुरू कर देना तथा करीब 13 फीट गडढा हो जाने पर ईत्र चढाना बताकर एक शीशी हवा में छिड़कर जिससे बाद गृह स्वामी और उसकी की पत्नी का बेहोश हो गई और आरोपी सारा रुपया लेकर फरार हो गए, काफी समय बाद जब को होश आने पर वादी द्वारा सादिक अली से सम्पर्क करने पर ठगी के आरोपी सादिक द्वारा किसी को कुछ बताने पर बहुत बड़ी मुसीबत में आ जाने तथा जान से हाथ धोने की कहने के संबंध में थाना भमोरा पर सादिक अली और नजाकत अली और शेर खाँ के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर विवेचना दौरान उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार द्वारा खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी मानुष पारीक के निर्देशन क्षेत्राधिकारी आँवला के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक भमोरा के नेतृत्व में मंगलवार को थाना भमोरा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने वालों में बल्लिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार और नरेश कुमार शर्मा के साथ आरक्षी विक्रमचन्द,अनिल कुमार थाना भमोरा बरेली शामिल रहे।