जनपद एटा
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में शासन की महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत शहर के राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके बाजपेयी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके किया
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कुल 202 जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके आगामी भविष्य हेतु मंगल कामना की। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में 08 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह कराया गया
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा एक जोड़े शादी पर 51 हजार रूपये व्यय करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली, गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि 35 हजार रूपये कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी तथा 10 हजार रूपये की धनराशि का विभिन्न प्रकार का सामान, आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु 06 हजार रूपये आयोजन खर्च के रूप में शामिल किया गया है
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, एसीएमओ डा0 राम सिंह, डीएसओ कमलेश कुमार गुप्ता, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डीएसटीओ रेखा शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, एडीओ, पंचायत सचिव, नोडल अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण, नवदम्पत्तियों के परिवारीजन आदि मौजूद रहे।