प्रयागराज : UP लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी
देर रात डीएम और सीपी की छात्रों से हुई वार्ता बेनतीजा रही,आयोग के सचिव भी प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने में नाकाम,2 दिन परीक्षा कराए जाने के फार्मूले को समझाने में नाकाम रहे,अभ्यर्थी एक ही दिन में परीक्षा कराए जाने की मांग पर अड़े,एक ही दिन पीसीएस,आरओ एआरओ परीक्षा कराए जाने की मांग,सोमवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन जारी,रात के अंधेरे में अभ्यर्थी आयोग के बाहर ही सड़क पर बैठे रहे,आयोग के चारों तरफ 500 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग,बिहार, उत्तराखंड, एमपी, दिल्ली से भी छात्र आंदोलन में शामिल.