नर सेवा नारायण सेवा के एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य भंडारे का किया गया आयोजन

चोपन। नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत हर शनिवार को खिचड़ी वितरण का संकल्प लेते हुए शनिवार दिनांक 9.11.2024 को एक वर्ष पूरा हो गया। इस विशेष अवसर को मनाने के लिए एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जहां सबसे पहले कैलाश मंदिर में विराजमान हनुमान जी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर भव्य श्रृंगार किया गया तत्पश्चात भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया जिसमें समाज के जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस सेवा के पुनित कार्य में समाज के विभिन्न लोगों का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोंड़ तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली उपस्थित रहे। उन्होंने हर शनिवार सेवा कार्य में सहयोग देने वाले मौके पर उपस्थित सहयोगियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस सेवा का उद्देश्य केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सहयोग का संदेश फैलाना भी है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी , प्रदीप अग्रवाल, अमित सिंह, श्यामाचरण गिरी, दया सिंह, रजनीकांत सिंह, जगमंदर अग्रवाल,अजय गोयल, डॉ रुपेश बाजपेई, पिंटू मिश्रा, राधारमण पाण्डेय,जितू सिंह, रंजीत सिंह , रामनरेश चौधरी, राजेश अग्रहरी, बंटीं सिंह, गुड्डू सिंह गोड़, घनश्याम चौधरी, अश्विनी सिंह, रामदुलारे खरवार, नागेंद्र यादव,शुसील पाण्डेय,अनील शर्मा,गोलू सोनकर, सद्दाम कुरैशी, घनश्याम पाण्डेय, विनित शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे| कार्यक्रम के अंत में नर सेवा नारायण सेवा के संयोजक मनोज चौबे ने सफल कार्यक्रम को लेकर सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी जरुरतमंद को भोजन कराना इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है जिस प्रकार से लोगों ने इस पुनित कार्य को अपना समर्थन दिया है आने वाले भविष्य में यह आगे भी निरंतर चलता रहे यही कामना है|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks