आगरा,श्री शिव प्रसाद राष्ट्रीय इण्टर कालिज अछनेरा थाना अछनेरा जनपद आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सेवानिवृत्त C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा।
आज दिनांक 09.11.24.को श्री शिवदयाल शर्मा सेवानिवृत्त C F O ने श्री शिव प्रसाद राष्ट्रीय इण्टर कालिज अछनेरा थाना अछनेरा जनपद आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा सभी छात्र व छात्राओ को आग की परिभाषा, प्रकार व बुझाने के सिद्धांत की जानकारी दी गई। तथा सभी छात्र व छात्राओ को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा सभी छात्र व छात्राओ को अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा सभी छात्र व छात्राओ को L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने के कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ सेवानिवृत्त C F O ने सभी छात्र व छात्राओ को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य श्री सीया राम सोलंकी, पवन कुमार, विष्णु कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार शर्मा आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।