वाराणसी, यूपी।
बड़ी खबर।
सरकार में जिम्मेदारों का बेहद शर्मनाक और ग़ज़ब कारनामा।
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गांवों में सामने आया हैरतअंगेज बेहद शर्मनाक मामला।*
*चालीस कुंवारी लड़कियों को बताया गर्भवती,दीपावली पर बधाई मैसेज से खुली पोल।*
*गांव के करीब चालीस लड़कियों का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में पंजीकरण कराकर छह माह से हो रहा राशन घोटाला।*
*बाल विकास मंत्रालय की ओर से आये इस मैसेज ने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री की खोली पोल।*
*गांव की करीब चालीस लड़कियों को कागज में दिखा दिया गया गर्भवती।*
*लड़कियों का आरोप है कि अधिक पूंछतांछ करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने की अभद्रता।*
*लड़कियों ने सीडीओ से की शिकायत,कार्रवाई की मांग।*
*ग्राम प्रधान ने प्रकरण की जांच कराने के लिए डीएम को लिखा पत्र।*
*इसे डबल इंजन सरकार की उपलब्धि कहें या सरकार का कुशासन??*
*वाराणसी के ग्राम पंचायत रमना के गांव मलहिया का है पूरा मामला।*