सुबह पांच बजे लकडकट्टो व चोरो में हाईवे किनारे खेत में लगे सेमल के पेड़ो को काटा मौके पर लकडकट्टे व चोर पकड़े गये
लखीमपुर खीरी।सिंगाही कस्बे के गिरिजेश कुमार ठठेर का तीसरी पुलिया के पास हाईवे पर करीब पांच एकड़ कृषि योग्य भूमि है,खेत में चारो तरफ सेमल के पेड़ लगे है। बुधवार को सुबह करीब पांच बजे चार लकडकट्टे व उनका मुखिया मिलकर पेड़ो को आरा से काट रहे थे,तभी कस्बे के कुछ लोग व खेत मालिक मार्निक वाक पर निकले थे।उन लोगो ने देखा की पेड़ काट कर गिराये जा रहे है,तभी खेत मालिक व कस्बेवासियो नें लकडकट्टो को मौके पर पकड़ा व उसमें दो लकडकट्टे फरार हो गये बाकी लकडकट्टो को पकड़कर थाने ले गये व थाने में तहरीर दी।लकडकट्टो के पास से मोबाइल बरामत हुआ जिसमें एक ग्राम पंचायत प्रधान की कई काल पड़ी है।सूत्रो की जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत प्रधान की भूमिका संधिप्त है।सिंगाही थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया तहरीर प्राप्त हुई है,दोषियो के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।