चोपन। छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने अपने परिवारों के साथ घाटों पर पहुँचकर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। इस अवसर पर घाटों पर भव्य आयोजन और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं और बच्चों ने पूजा-अर्चना कर छठी मईया और सूर्य देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालु व्रत की कठिन साधना कर सोन नदी के किनारे पहुंचे जहा शाम होते ही डूबते सूर्य को अर्ध्य देने का सिलसिला शुरू हुआ, जो कि इस महापर्व का प्रमुख आयोजन है। प्रसाद में ठेकुआ, नारियल, गन्ना व विभिन्न प्रकार के फल चढ़ाए गए।छठ पूजा के दौरान व्रतियों ने स्वच्छता और नियमों का पालन करते हुए सभी धार्मिक अनुष्ठानों का निर्वहन किया। इस पावन पर्व का मुख्य उद्देश्य सूर्य उपासना और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना है। नगर पंचायत द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता के इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। छठ पूजा का महत्त्व भारतीय समाज में विशेष स्थान रखता है। यह पर्व विशेष रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।