यूपी के शाहजहांपुर में आर्मी का फर्जी कैप्टन गिरफ्तार आर्मी की वर्दी पहनकर लोगों से करता था लाखों की ठगी
शाहजहांपुर में आर्मी की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक फर्जी आर्मी कैप्टन को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ पहले से ही अज्ञात में निगोही थाने में मुकदमा दर्ज था । पीलीभीत जेल में बंद हत्या के एक आरोपी को जेल से छुड़ाने के नाम पर₹50000 की डिमांड कर रहा था आर्मी का ये फर्जी ऑफिसर। जब वादी को इस पर शक हुआ तो उसने पुलिस बुला ली और फिर निगोही पुलिस ने इस आर्मी अफसर को धर दबोचा। निगोही पुलिस ने रवि पुत्र सीताराम निवासी मऊ खास थाना सदर बाजार को आर्मी कैप्टन की वर्दी पहने हुए ब्रह्मदेव स्थान चौकी टिकरी के पास से गिरफ्तार किया है ।जिसके पास से एक मोटरसाइकिल और फर्जी रूप से आर्मी की वर्दी कुछ फर्जी कागजात भी बरामद हुए हैं। रवि ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह मोटरसाइकिल से थाना निगोही क्षेत्र चौकी टिकरी आया था। उसने अपने फोन से चन्दनलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम गायबोझ थाना सुनगढी जिला पीलीभीत को फोन करके ब्रह्मदेव स्थान के पास उनके भाईयो को जेल से छुडाने के नाम पर बुलाया था, जेले से छुडाने के नाम से उसने चन्दनलाल से 50000 रुपये की मांग की थी। तभी चन्दनलाल ने उसके खिलाफ पुलिस को सूचना दे दी । पुलिस ने जब उसकी पोस्टिंग के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह NDA से कैप्टन पद पर जाट रेजीमेण्ट में नियुक्त है और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग श्रीनगर में चल रही है । वह छुट्टी पर अपने घर आया हुआ है । परिचय पत्र व अधिकारियों के मोबाइल नंबर पुलिस द्वारा मांगने पर कोई परिचय पत्र नहीं दिखा सका तथा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । सिर्फ इतना ही नहीं वह NDA की फुल फार्म भी पुलिस को नही बता सका । जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।