एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गत शनिवार को मनौरा तिराहा के पास से दो अभियुक्तों को 840 रुपये, सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना निधौली कलां पर मुअसं0– 229/2024 धारा 13G एक्ट (सट्टा) पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता —
- उमेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मो0 मोहरान थाना निधौली कलां जनपद एटा।
- धनी पुत्र सम्भूदयाल गुप्ता निवासी ग्रामीण बैंक के पास कस्बा व थाना निधौली कलाँ एटा।