एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजुकमार सिहं के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत सात अभियुक्तों को एचपी पेट्रोल पंप के पास से 12700 रुपये व 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुअसं0- 414/2024 धारा 13 G एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता –
- अर्जुन पुत्र लाखन सिंह शाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा
- राजेश कुमार उर्फ टींचू पुत्र मेघ सिंह निवासी नगला नारायन थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
- दिनेश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी उज्जेपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
- जितेन्द्र पुत्र रामवीर निवासी नगला नारायन थाना बागवाला जनपद एटा
- बाचाराम पुत्र रामचरन निवासी शाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा
- जितेंद्र कुमार पुत्र चोखेलाल निवासी उद्देतपुर थाना बागवाला जनपद एटा
- पप्पू पुत्र फरयाद निवासी शाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा।