बिहार कैडर की IPS भवारे दीक्षा अरुण को यूपी कैडर में स्थानांतरण !
वैवाहिक आधार पर यूपी कैडर में स्थानांतरण !
बिहार कैडर की IPS भवारे दीक्षा अरुण, 2021, की शादी यूपी कैडर के 2022 बैच के IPS विनायक गोपाल भोसले से हूई है. विनायक फिलहाल ACP आगरा कमिश्नरेट के पद पर तैनात हैं.
उत्तर प्रदेश & बिहार राज्यों से NOC मिलने के बाद मैरिज ग्राउंड पर केंद्र सरकार ने IPS भवारे दीक्षा अरुण, 2021 का बिहार कैडर चेंज कर UP कैडर अलॉट कर दिया है…