
एटा ! जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिह एवं मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध चिकित्सा व्यवसाय के विरूद्ध कार्यवाही के लिए गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज शुक्रवार को ब्लॉक मिरहची क्षेत्र के कस्बा अचलपुर में संचालित पांच बैड के फर्जी हॉस्पीटल को सीज कर उसमे भर्ती मरीजों को मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया ! स्वास्थ्य विभाग की टीम के नोडल डा. सर्वेश कुमार डिप्टी सीएमओ एवं सदस्य लोकमन सिहं डीएमओ ने हमारे संवाददाता को बताया कि विजय नामक कोई व्यक्ति इस फर्जी हॉस्पीटल का संचालन कर जनता के साथ धोखाधडी कर उपचार के नाम पर उनका आर्थिक दोहन कर रहा था, जिसको सीज करते हुऐ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है !