
जया किशोरी जी कथावाचक कहती हैं कि, “आप सब लोग अपनी मोह माया त्याग दो”…
अक्सर यह बात बहुत से कथावाचक कहते हैं मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये सब कहने वाली जया किशोरी खुद “Christian DIOR” कंपनी का बैग प्रयोग करती हैं… आप इस बैग की कीमत तस्वीर में देख सकते हैं… रू 2,10,343/- लेकिन बुरा आपको तब लगेगा जब आपको यह जानकरी पता लगेगी कि, इस कंपनी के अधिकतर प्रोडक्ट्स में गाय की चमड़ी का प्रयोग किया जाता है… अब आप ये बताये कि गाय की पूजा करने को प्रोत्साहन करने वाली कथावाचक उस कंपनी का बैग प्रयोग कर रहीं हैं जिसके कई प्रोडक्ट्स में गाय की चमड़ी तक पाई जाती है… जिम्मेदार कौन?…