
एटा,देर रात तक चली वोटो की गिनती के बाद…. एटा बार एसोसिएशन के पदों पर कौन विजय हुआ और कौन अगले बरस के लिए निकला.!!
जैसा कि knls ने पहले ही खुलासा किया था कि किसकी हार और कौन जीतने की तरफ जायेगा.
*अध्यक्ष के पद पर रमेश यादव व महासचिव के पद पर रोहित पुंडीर विजयी हुए है*
हमने अपनी खबर में पहले ही सचेत किया था कि PDA का जादू महासचिव के पद पर आये प्रत्याशी अवधेश शाक्य के लिए महज एक छलवा साबित होगा और वही हुआ कि अवधेश शाक्य बहुत ही बुरी तरह से इस चुनाव में हारे है।
वही PDA का जादू अध्यक्ष के पद पर भी नहीं चल सका. रमेश यादव को इस पद पर महज अपने व्यवहार व मिलनसार व्यक्तित्व के कारण यह जीत हो सकी है वही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मिश्रा के लिए जिन लोगों ने प्रयास किये विफल साबित हुए है।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमेश यादव से हार छू कर निकल गई…. जीत का दिन था।
महासचिव उम्मीदवार रोहित पुंडीर ने एक बार फिर बुजुर्गो और युवाओं का दिल जीत लिया. कम उम्र पर इस पद पर दो बार निर्वाचित होकर यह साबित किया है कि काम और व्यवहार की व्यवस्था वोट में बदल सकती है।