आपको बता दे मामला 12/ 10 /2024 बरेली जंक्शन का है जहां राज गुप्ता पुत्र श्री प्यारेलाल गुप्ता वृंदावन सोसायटी जिला भुज कच्छ गुजरात के अपनी दो पुत्री के साथ आकृतिक उम्र 19 वर्ष वैभवी उम्र 14 वर्ष के साथ रेलवे स्टेशन बरेली पर गाड़ी का इंतजार करते समय बड़ी पुत्री आकृतिक माता-पिता को छोड़कर गाड़ी नंबर 19408 समय 1:25 पर मैं चली गई
पिता का आरोप है की मां से अनबन के कारण नाराज होकर गई है जबकि पिता ने प्राइमरी तहरीर थाना जीआरपी बरेली को दी है और अपनी पुत्री की जांच पड़ताल के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से विनती की है सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि उनकी पुत्री गाड़ी नंबर 19408 साबरमती से जाती हुई नजर आई लड़की के पास ₹400 का मोबाइल है
प्रार्थी दो दिन से रेलवे स्टेशन पर अपनी पुत्री को की लालसा में रुका हुआ है