स्विमिंग चैंपियनशिप में मानस स्थली की श्रेया सिंह रहीं नंबर बन प्लेयर



बरेली :: फरीदपुर स्थित पूर्णवासीय विद्यालय मानस स्थली स्कूल में आयोजित हो रहे, दो दिवसीय इंटर स्कूल स्विमिंग कंपटीशन के आज अंतिम दिन पर समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र में छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मानस स्थली ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रकाश गोयल संयुक्त सचिव सौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा वरिष्ठ सदस्य विवेक सिंघल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बरेली स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं सचिव सुनील मित्तल  की सहभागिता रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी  प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर विजेताओं को शुभकामनायें प्रदान की। प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट, बरेली ने प्रथम  हर्टमैन कॉलेज, बरेली ने द्वितीय  एवं लिटिल एंजेल्स कॉलेज, पीलीभीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चैंपियनशिप  में मानस स्थली की श्रेया सिंह, राधा माधव के आयुष यादव ,सेक्रेड हार्ट के समीर सिंह ,आदिया सक्सेना ,अनुश्री कर्मकार सेंट एलॉसेस के फजल मोहम्मद ,फैज मोहम्मद लिटिल एंजेल्स की श्रेया वैभवी सिंह तथा अल्मातार् की दीक्षा सिंह ने तीन तीन स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले 50 मी बैक स्ट्रोक बालक वर्ग में 100 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में राधा माधव के आयुष यादव ने स्वर्ण पदक मानस स्थली के सतविंदर सिंह ने रजत पदक एवं डीपीएस के वीर सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 50 मी बैक स्ट्रोक में सेक्रेड हार्ट के समीर ने स्वर्ण पदक डीसी के सक्षम शर्मा ने रजत पदक तथा मानस स्थली के मधुसूदन राज ने कांस्य पदक हासिल किया। 50 मी बैक स्ट्रोक बालिका वर्ग में सेक्रेड हार्ट की अनुश्री करमाकर ने स्वर्ण पदक सोबती की रोजल ने रजत पदक मानस स्थली की नवन ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मी बटरफ्लाई बालक ग्रुप में मानवस्थली के सरल गर्ग ने स्वर्ण तथा सेक्रेड हार्ट के सिद्धार्थ कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। 50 मीटर फ्री स्टाइल में मानस स्थली के अभिनव वर्मा ने स्वर्ण ,सोबती पब्लिक स्कूल के अनंत ने रजत, जी आर एम  के वेदांश तोमर ने कांस्य पदक हासिल किया। मिडले  रिले में सेक्रेड हार्ट ने प्रथम, मानव स्थली ने द्वितीय तथा राधा माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मानस स्थली विद्यालय की ओर से अतिथियों ,प्रतियोगियों एवं खेल अधिकारियों के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की गई ।स्मिंग चैंपियनशिप में मानस स्थली की श्रेया सिंह रही बेस्ट प्लेयर

बरेली, फरीदपुर स्थित पूर्णवासीय विद्यालय मानस स्थली स्कूल में आयोजित हो रहे, दो दिवसीय इंटर स्कूल स्विमिंग कंपटीशन के आज अंतिम दिन पर समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र में छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मानस स्थली ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रकाश गोयल संयुक्त सचिव सौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा वरिष्ठ सदस्य विवेक सिंघल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बरेली स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं सचिव सुनील मित्तल की सहभागिता रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर विजेताओं को शुभकामनायें प्रदान की। प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट, बरेली ने प्रथम हर्टमैन कॉलेज, बरेली ने द्वितीय एवं लिटिल एंजेल्स कॉलेज, पीलीभीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चैंपियनशिप में मानस स्थली की श्रेया सिंह, राधा माधव के आयुष यादव ,सेक्रेड हार्ट के समीर सिंह ,आदिया सक्सेना ,अनुश्री कर्मकार सेंट एलॉसेस के फजल मोहम्मद ,फैज मोहम्मद लिटिल एंजेल्स की श्रेया वैभवी सिंह तथा अल्मातार् की दीक्षा सिंह ने तीन तीन स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले 50 मी बैक स्ट्रोक बालक वर्ग में 100 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में राधा माधव के आयुष यादव ने स्वर्ण पदक मानस स्थली के सतविंदर सिंह ने रजत पदक एवं डीपीएस के वीर सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 50 मी बैक स्ट्रोक में सेक्रेड हार्ट के समीर ने स्वर्ण पदक डीसी के सक्षम शर्मा ने रजत पदक तथा मानस स्थली के मधुसूदन राज ने कांस्य पदक हासिल किया। 50 मी बैक स्ट्रोक बालिका वर्ग में सेक्रेड हार्ट की अनुश्री करमाकर ने स्वर्ण पदक सोबती की रोजल ने रजत पदक मानस स्थली की नवन ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मी बटरफ्लाई बालक ग्रुप में मानवस्थली के सरल गर्ग ने स्वर्ण तथा सेक्रेड हार्ट के सिद्धार्थ कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। 50 मीटर फ्री स्टाइल में मानस स्थली के अभिनव वर्मा ने स्वर्ण ,सोबती पब्लिक स्कूल के अनंत ने रजत, जी आर एम के वेदांश तोमर ने कांस्य पदक हासिल किया। मिडले रिले में सेक्रेड हार्ट ने प्रथम, मानव स्थली ने द्वितीय तथा राधा माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मानस स्थली विद्यालय की ओर से अतिथियों ,प्रतियोगियों एवं खेल अधिकारियों के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की गई ।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks