जनपद एटा अपडेट
मिशन शक्ति फेज 5 के विशेष अभियान के अंतर्गत निदेशालय द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में 08 अक्टूबर को निर्धारित संवाद जिलाधिकारी के साथ थीम के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के साथ जनपद में चल रही योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना की लाभार्थी बालिकाओं एवं महिलाओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बाल सेवा योजना के लाभार्थी ज्योति, साहज़, आकांक्षा, हिमांशु एवं कन्यासुमंगला की लाभार्थी मानवी, नीलम, हिमांशी, पल्लवी, श्वेता आदि से संवाद के दौरान बालिकाओं तथा महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में तथा उनके समाधान के बारे में चर्चा की गई
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सत्यम त्रिपाठी द्वारा किया गया
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश, वन स्टॉप सेंटर एटा केंद्र प्रबंधक जागृति चतुर्वेदी, केसवर्कर शिल्पी सक्सैना, स्टाफ नर्स आरती आदि उपस्थित रहे।