मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित


#एटा…
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित।

अभियान चलाकर लोक निर्माण विभाग मार्गो पर जलभराव के कारण हुए गड्ढों को तत्काल भरवाया जाय, सीडीओ।
जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा0अवधेश बाजपेई की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों की विभिन्न विभागों द्वारा अनुपालन आख्या एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि एन0एच0ए0आई मार्ग के किनारे बने नालों की मरम्मत एवं सफाई तथा आस-पास की झाड़ियों को साफ करने से सम्बंधित कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराए, हाई-वे पर प्रकाश व्यवस्था दुरस्त रहे जो भी लाईट खराब हैं उन्हें ठीक कराया जाए, उन्होंने कहा कि एन0एच0ए0आई0 के डिवाइडर्स पर जहां कट बने है वहां डेलीनेटर एवं रेडियम पट्टी लगाई जाये तथा अवैध कट्स को बन्द किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि बारिश का मौसम अब समाप्ति की ओर है बारिश के कारण मार्गो पर जल भराव हो जाने के कारण जो भी गड्ढे हो गए हैं उन्हें नियमित रूप से अभियान चला कर शीघ्र भरवाया जाये ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके, उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नियमित करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतको को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि विशेष रूप से शहर के चौराहों एवं संकरी सड़कों को चौड़ीकरण करने की ऐसी योजना बनाई जाए जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या न हो,सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की गुड सेमेरिटन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो सके, इसमें मदद करने वाले व्यक्ति को पुरुस्कृत भी किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत छात्र/छात्राओं सहित आम नागरिको को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।
इस अवसर पर एआरटीओ सतेंद्र कुमार, पीटीओ अभिनव चौधरी,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित कुमार, सीवीओ डा0अनिल कुमार,एआरएम रोडवेज नरेश चंद्र,यातायात निरीक्षक अनिल कुमार, समन्वयक दयानंद श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks