
जिला अलीगढ़. केमिस्ट ड्रजिस्ट एसोसिएशन अलीगढ़ के तत्वाधान में. एक बैठक होटल आभा रेजिडेंसी रामघाट रोड पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने की. उन्होंने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने अगस्त में. यह अलर्ट जारी किया पाया कि 50 से अधिक दबाव के नमूने. जिम पेरासिटामोल पेडी कैल्शियम विटामिन डी आदि इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं गुणवत्ता के लोग योग नहीं है. यह दवाई कथित तौर पर प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा निर्मित की जाती हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि सभी दवा विक्रेता केवल विश्वसनीय सत्यापित गोली और आर्य स्टार उत्सव सही दवा खरीदें अनजान जगह से ना खरीदें. उन्होंने बताया कि हमें व्यापार सिर्फ और सिर्फ साथियों और संस्था के सदस्यों से ही खरीदें. अपना व्यापार. के साथ-साथ सही दवाई ही बेचना है. उन्होंने कहा कि 10 20 परसेंट की छूट के लालच में गलत लोगों से दबाना खरीदे. आपकी मैरिज को दवा लाभ की जगह नुकसान पहुंचाएगी. इस अवसर पर संस्था के संरक्षक. शरद गुप्ता दिनेश गुप्ता अध्यक्ष राजीव जैन. वरिष्ठ उपाध्यक्ष क राजपूत. ऑडिटर सुनील कुमार सिंह. उपाध्यक्ष आमिर आबिद. मंत्री. मनोज कुमार अग्रवाल आज उपस्थित थे.