“ऑपरेशन मुस्कान”
एटा– ऑपरेशन मुस्कान के तहत, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को को सकुशल परिजनों से मिलाया, लौटी परिजनों के चेहरे पर मुस्कान।
दिनांक 29.9.2024 को थाना कोतवाली नगर पर एक एक 04 वर्षीय बालक के घर से गुम हो जाने की सूचना प्राप्त हुई।
जिसको थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बालक के परिजनों की सुपुर्दगी मे सकुशल देकर उनके चेहरे पर लौटाई “मुस्कान”। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की परिजनों सहित आमजन द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई।