सिन्दरी, धनबाद।
सिन्दरी रविन्द्र परिषद विद्यालय में विद्यालय के फाउंडर एस डी चटराज, प्राचार्य समेत शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र छात्राओं के सम्मुख फायर ब्रिगेड अधिकारी सुमंत सिंह चौहान के नेतृत्व में बेहतरीन अग्नि शमन कार्यशाला का आयोजन किया गया। बेहतरीन कार्यशाला का व्यावहारिक प्रदर्शन के लिए संस्थापक एस डी चटराज ने अग्नि शमन विभाग के सभी कर्मचारियों अधिकारियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में गोधुलि सूर, शांतनु सरकार, शिवली बनर्जी, मधुमिता भौमिक, सोमा घोषाल, सोनाली साहनी, मनोरंजन मुखर्जी, सरस्वती अधिकारी, पम्पा चक्रवर्ती, चंदा चौधरी, सुनंदा, उमा, एम एस सरकार, सुमित सिंह, विजय मोदक, सोष्टी सुत्रधार, रामु गोस्वामी, पापिया चार, समेत विद्यालय के सभी संवर्ग के कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित थीं