निधि राजभर को राज्यपाल महोदया ने किया सम्मानित।
वाराणसी ब्यूरो।
जिला गाजीपुर ग्राम पउटा पोस्ट भीतरी के निवासी प्रमोद राजभर जी की भतीजी निधि राजभर d/o संतोष राजभर जो पुरे पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे बी. कॉम. मे शीर्ष स्थान लाने के लिए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया जिस पर वार्षिक मंडल के राजभर समाज में खुशी की लहर लोगों ने बधाई दी।
समाज सेवी रवि कुमार ने कहा यह राजभर समाज एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए गौरव का विषय है।