शाहजहांपुर।
टूटी-फूटी सड़कें बजबजाती नालियां बिजली पानी की समस्याओं से लेकर कानून व्यवस्था पर भी होगा सवाल।
पीड़ित को न्याय दिलाने गरीब मजदूर कमजोर वर्ग को हक दिलाने के लिए अब उठाई आवाज़।
उत्तर प्रदेश के ज़िले शाहजहानपुर के विधान सभा ददरौल ब्लॉक ददरौल की ग्राम पंचायत ककरघटा के गांव रामनगर मजरा पे धरातलस्तर सरकार द्वारा योजनाओं हाल जाना ग्रामीणों से सीधा किया संवाद।
यू पी चला विकास की ओर
गांव में नहीं जाते है आधिकारी
नहीं जाते है नेता
नही सुनता है ग्राम प्रधान
गन्दगी में जीने को है मजबूर
आपको बताना चाहूंगा कि विधान सभा ददरौल ब्लाक ददरौल में एक गांव है नाम है
रामनगर आज इण्डिया सुपर फास्ट न्यूज की टीम जव इस गांव में पहुंची तो सभी ग्रामवासियों ने इंडिया सुपर फास्ट न्यूज चैनल की टीम का स्वागत किया और कहा की आज तक यहां कोई मीडिया वाले नहीं आए उसके बाद उन्होंने अपने गांव की समस्या को बताया की साहब यहां हम लोगों जीना मुश्किल है गलियां बजबजा रही है हम लोग निकल नही पाते हैं आज़ तक कोई प्रशाशन का आधिकारी नहीं आया है गन्दगी का अंबार है जव महिलाओ से बात की तो उनका गुस्सा सबसे अधिक नेताओ पर फूटा महिलाओ ने बताया की नेता वोट लेने आते हैं जव जीत जाते है तो यहां दुबारा नही आते हैं जव सरकार की योजनाओं के बारे में बात की तो बताया की प्रधान मंत्री आवास योजना ग्राम प्रदान और अधिकारी की मिली भगत से मेरा नाम लिस्ट से कटवा दिया है राशन वितरण में भी धांधली का आरोप लगाया की हम लोगों को कोटेदार राशन पूरा नहीं देता है यह बात तो सच है की ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण प्रणाली में घोटाला चल रहा है सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकीन ग्रामीण
क्षेत्रों में वाकई कोई लाभ मिलता नजर नहीं आता है सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं नेता और आधिकारी