
बरेली :: आज दिनांक 20.07.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित ग्राउण्ड में जन अभियान 2024 तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रभारी चिक्त्साधिकारी, पुलिस अस्पताल बरेली व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना/चौकी में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार व छायादार आदि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है।
