मुरादाबाद और रामपुर में सपा प्रत्याशी एक लाख वोटों से आगे

मुरादाबाद, संभल और रामपुर में सपा प्रत्याशी बीजेपी से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा अमरोहा में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा बीजेपी के सर्वेश सिंह से 1.07 लाख मतों से आगे चल रही है। संभल में सपा के जियाउर्रहमान बर्क भी 1.10 लाख वोट से बढ़त बनाए हुए हैं। उनके सामने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी थे। रामपुर में सपा के मोहिबुल्लाह नदवी भी एक लाख से आगे चल रहे हैं। अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली 12 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।