
मुरादाबाद-
गठबन्धन उम्मीदवार रुचि वीरा सहित 5 लोगो पर गम्भीर धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज……….!!
रुचि वीरा पर 14 अप्रैल की दोपहर जीआईसी मैदान में जनसभा के दौरान पुलिस अधिकारियों को धमकाने और भाजपा का एजेंट और दलाल बोलकर सम्बोधित करने के आरोप में हुआ मामला दर्ज।
मुगलपुरा थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर किया है मामला दर्ज।
धारा 188,186,189,147,506, और 553 के तहत किया गया है मामला दर्ज।
पुलिस व्यवस्था और बेरिकेटिंग तोड़ना, सरकारी काम मे बाधा, पुलिस को लेकर भड़काऊ भाषण देना, भाजपा का एजेंट और दलाल बोलने के आरोप में हुआ मामला दर्ज।
गठबन्धन उम्मीदवार रुचि वीरा, शाने अली शानू, बाबर खान, मोहम्मद गनी, जयवीर यादव सहित सपा के 5 कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ हुआ मामला दर्ज।