
मोहनपुरा ( कासगंज ) आगामी सात मई को जनपद कासगंज में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। जिसके प्रचार में प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी कर रहे हैं। चारों तरफ सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जगह जगह शासन प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जनपद में कस्बा मोहनपुरा स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड पर शुक्रवार को मतदान जागरूकता हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। सहकार भारती कासगंज के जिलाध्यक्ष हृदेश कुमार सिंह पुंढीर के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में सबसे पहले वोट डालने को प्राथमिकता दें। सभी उपस्थित किसानों को पत्रक भेंट कर वोट के महत्व को समझाया गया। समिति के लोकसभा मीडिया प्रभारी डॉ नरेश नंदन ने कहा कि लोक तंत्र के इस महापर्व पर अपने मत का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें। वहीं सचिव राकेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु हमें हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ नरेश नंदन, राकेश कुमार सिंह, डॉ.के.पी.सिंह, आयुष, दिनेश कुमार, कमल सिंह, मोनू, रामवीर, राजकुमार, राम सिंह, विवेक, रविप्रकाश, करण, कौशलेंद्र, सुनील आदि किसान मौजूद रहे।