राष्ट्र की मजबूती के लिए करे वोट:-देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट


–राष्ट्र मजबूत होगा, तो हम मजबूत होंगें।
एटा,
भारत में लोकसभा चुनाव का दौर बड़े ही तेजी के साथ चल रहा है। भारत के करोड़ों युवा -युवतियां प्रथम बार लोकसभा में मतदान करने के बाद उनके अंदर जो हर्ष उत्पन्न होगा, इसका अंदाजा लगा पाना आसान नहीं होता है। देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखना ,राष्ट्र की मजबूती के लिए हमें अपना बोर्ड जरूर करना चाहिए, राष्ट्र मजबूत होगा, तो हम भी मजबूत होंगे, यह शब्द पंचायत विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के सचिव व राष्ट्रीय लोधी महासभा जनपद एटा के जिला अध्यक्ष, भाजपा नेता देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने जिला पंचायत स्थित कैंप कार्यालय पर कहे,उन्होने आगे बोलते हुए कहा, कि चुनाव में व्यक्ति के साथ-साथ अखंड भारत को मजबूती प्रदान करने बाली पार्टी भाजपा के साथ-साथ राष्ट्र की मजबूती के लिए पहले वोट करें, फिर काम करें, क्योंकि यह चुनावी पर्व बनाने का मौका 5 साल में एक बार मिलता है और यह चुनाव इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो रहा है कि देश को नवनिर्मित लोकसभा भवन मिला है। उस भवन में हमारे वोट से बनने वाली पहली सरकार होगी जिसे युगों युगों तक जाना जाएगा ।मैं हर उस भारतीय वोटर से कह रहा हूं कि यह लोकसभा चुनाव लोकसभा भवन के साथ-साथ विश्व स्तर की राजनीतिक स्थिति एवं परिस्थितियों के आधार पर भारत जल्द ही विश्व गुरु की भूमिका निभाएगा,इसलिए भी यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, हमें यहां धर्म,जातिवाद, क्षेत्रवाद से उठकर भारत को और मजबूत बनाने के लिए अपना वोट आवश्यक डालना चाहिए।
अंत में श्री लोधी ने कहा कि हम अपने वोट करके एक सशक्त भारत की स्थापना में सहयोगी साबित होंगे, इसलिए राष्ट्र की मजबूती के लिए हम सब मिलकर अपने वोट” मेरा बूथ सबसे मजबूत” के आधार पर वोट जरूर करें, तभी हम सशक्त राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks